प्रभारी निदेशक के डेस्क से
नायलिट दिल्ली में आपका स्वागत है |
01 नवंबर 2012 को स्वतंत्र केंद्र के रूप में नायलिट , दिल्ली केंद्र की स्थापना की गई | यह केंद्र पार्स्वनाथ मैट्रो माल, दितीय तल, इन्द्र लोक मैट्रो स्टेशन इन्द्र लोक दिल्ली में स्थित है |
केन्द्र ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है , जिनका उदेश्य इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी से हो जैसे एंडरोइड एप्लीकेशन डिवेल्पमेण्ट , एम्बौडिड सिस्टम डिजाइन ,जे 2 ई ई , एल ए एम पी , नेट तक्नीके, कम्प्युटर नेट वर्किंग लिनक्स प्रशासन मल्टी मीडिया और एनीमेशन जैसे उभरते क्षेत्रो में कौशल के अद्यतन विकास और क्षमता बढ़ाने का अवसर मिलता है | इन पाठयक्रमो के र्अतिरिक्त केंद्र ,सूचना और प्रौद्योगिकी में ओ , तथा ए लेवल कम्प्युटर हार्डवेयर तथा मल्टी मीडिया जैसे लम्बी अवधि के नायलिट के कार्यक्रम भी चलाता है |
यह केंद्र वैब तकनीक प्रयोग करने वाले तथा क्लाइंट सर्वर एनवायरनमैंट विकास परियोजनाओ के कार्य भी संभालता है |
केंद्र ने दिल्ली स्थित सरकारी कार्यालयो के लिए ई ऑफिस कार्यान्वयन तथा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम भी संभाले है | केंद्र कई सरकारी संगठनो को विभिन्न तकनीकी सहयोग सेवाए भी प्रदान करता है जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रो के लिए भर्ती का कार्य भी शामिल है | केंद्र कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में भर्ती/ चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षाओ ओ एम आर आधारित परीक्षाओ तथा मूल्याकन का कार्य भी करता है |
अपने मानव संसाधनो का अधिकतम लाभ उठाने तथा समाज को अच्छी सेवाए प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने हमें राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी सौपी है | इसका उदेश्य लोगों के कौशल और ज्ञान का विकास करना है ताकि उनको उद्योगों में अच्छा रोजगार मिल सके |
यह केंद्र भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कई कार्यो डिजिटल इंडिया , राष्ट्रीय डिजिटल लिटरेसी मिशन , नौकरी की तलाश कर रहे लोगों , महिलाओं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों , जीवन प्रमाण , ई एस डी एम, तथा ई गवर्नेंस जैसे कार्य भी संभालता है |
सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समाज की जरूरतों और आशाओं को पूरा करने के लिए हम स्वयं में सुधार के लिए दृढ़ संकल्प है | एक टीम के रूप में हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने ग्राहको को गुणवता पूर्ण सेवाए दें और उद्योग जगत को कौशलयुक्त और सक्षम मानव संसाधन प्रदान करें |
मैं अपने सन्देश के माध्यम से अपने सभी कर्मचारियों विद्यार्थियों ,ग्राहकों और अन्य हितधारकों की सराहना करना चाहूंगी , जिनके सहयोग एवं समर्पण के कारण नायलिट दिल्ली केंद्र को विकास और मजबूती मिली | मेरी हार्दिक इच्छा और आशा है कि हमारी कड़ी मेहनत की संस्कृति और मिल जुल कर ,काम करने की यह भावना आने वाले वर्षो में और बढ़ेगी | हमारा यह केंद्र नई ऊचाइयों और पूर्णता को प्राप्त करेगा |
मैं नायलिट दिल्ली केंद्र की वैवसाइट पर आपका स्वागत करती हूँ और आने वाले वर्षो में आपसे लाभप्रद तथा परिणामपरक संवाद की आशा करती हूँ |
शीतल चोपड़ा
प्रभारी निदेशक