निदेशक के डेस्क से
नाइलिट चेन्नै की स्थापना मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिकी उत्पाद डिजाइन एवं विकास, विनिर्माण (इलेक्ट्रॉनिकी एवं मेकेनिकल) प्रौद्योगिकी में जनशक्ति को प्रशिक्षित करने, सूचना, इलेक्टॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में अनुप्रयुक्त अनुसंधान एवं परामर्श-सेवा के लिए की गई थी। नाइलिट चेन्नै का उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अच्छी क्वालिटी का प्रशिक्षण प्रदान करना है और इसका विकास एक उन्नत प्रशिक्षण एवं विकास केन्द्र के रूप में भी किया जा रहा है जिसमें आईईसीटी की प्रौद्योगिकियों जैसे कि वीएलएसआई डिजाइन, अन्तर्निर्मित प्रणाली, नेटवर्किंग, सूचना सुरक्षा और ई-अधिगम/मल्टीमीडिया एनिमेशन जैसे सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों पर विशेष जोर देते हुए अद्यतन तकनीकी जानकारी की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
यह प्रशिक्षण की गुणवत्ता में लगातार सुधार करने के लिए निरन्तर आधार पर अभिनव पद्धतियों की खोज करता है और उन्हें अपनाता है। अल्पावधि तथा दीर्घावधि कार्यक्रमों के पाठ्यविषय सर्वोत्तम वैश्विक कार्य प्रणालियों पर आधारित उद्योग उन्मुखी हैं। पाठ्यक्रम के डिजाइन तथा इन कार्यक्रमों की प्रदायगी में शैक्षिक आवश्यकता परिलक्षित होती है।
औपचारिक शिक्षण के अनुपूरक के रूप में माडुलर प्रारूप में उद्योग विशिष्ट अच्छी क्वालिटी का शिक्षण/प्रशिक्षण प्रदान करना इसकी ब्रांड इक्विटी है।
हमारे अध्यापकों तथा वैज्ञानिकों में उद्योग-शैक्षिक अनुभव का सही मिश्रण है। वे अध्यापन, अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के माध्यम से ज्ञान का सृजन एवं प्रचार-प्रसार करने में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। इन अनुभवी एवं ज्ञानी अध्यापकों एवं वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे विद्यार्थियों को सृजित अद्यतन तकनीकी जानकारी की सुविधाओं का प्रयोग करें और साथ ही फिनिशिंग स्कूल की तर्ज पर कार्य करें जिससे रोजगार योग्यता एवं उत्पादकता में अभिवृद्धि करने के प्रयोजन से नए उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा कार्यरत प्रोफेशनलों की कुशलता के स्तर को बढ़ाया जा सके।
नाइलिट में हम बहुत ही कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वी. कृष्णमूर्ति
प्रभारी निदेशक