प्लेसमेंट

नाइलिट की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियो को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से, इन विद्यार्थियों को एक प्रयोजन मूलक प्लेसमेंट पोर्टल के जरिए सुविधा प्रदान करने तथा समर्थ बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। आरम्भ में, यह पोर्टल नाइलिट की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियो को निःशुल्क रूप में पंजीकृत करवाने तथा अपने ब्यौरे प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी जिससे इन ब्यौरों को रोजगार के प्रयोजन से उद्योग को केन्द्रीय रूप में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा सकें। यह पोर्टल संभावित नियोजकों को विशिष्ट आवश्यकता एवं कुशलता सेट के अनुसार जाँच करने तथा संक्षिप्त विवरण का चयन करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। बाद मे पोर्टल का दर्जा बढ़ाया जाएगा जिससे नाइलिट के माध्यम से नहीं उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी भी नाइलिट द्वारा प्लेसमेंट के प्रयासों के लिए उचित फीस के साथ अपने ब्यौरे प्रस्तुत कर सकें।   

प्लेसमेंट पोर्टल

Hindi