औध्योगिक प्रशिक्षण

इंजीनियरी डिग्री/डिप्लोमा के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिकी/विद्युत तथा संबद्ध क्षेत्रों में 1 से 4 सप्ताह का औद्योगिक/विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें उद्योग में प्रयुक्त होने वाली अद्यतन तकनीकी जानकारी की कार्यप्रणालियों तथा उपस्करों से परिचित करवाया जा सके। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रॉनिकी/सूचना प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में ये विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष अनुरोधों के आधार पर पर्याप्त संख्यक विद्यार्थियों के बैच को प्रदान किए जाते हैं।   :

औद्योगिक ड्राइव

अवधि

1 सप्ताह/2 सप्ताह (प्रयोक्ता की आवश्यकता के आधार पर)

प्रति बैच विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या

10-20

प्रशिक्षण फीस

विद्यार्थियों की संख्या तथा अवधि पर निर्भर करता है

प्रशिक्षण का क्षेत्र/विषय

एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें सिद्धान्त तथा एसी एवं डीसी ड्राइवों के लिए डिजाइन मार्ग-दर्शन शामिल हैं, जिसके पश्चात अद्यतन तकनीकी जानकारी के उद्योग मानक ड्राइवों की संरचना एवं प्रचालन पर कार्य के माध्यम से सत्र जैसे कि

ABB ACS550 एसी ड्राइव

ABB DCS800 डीसी ड्राइव

एलेन ब्रैडले पावर फ्लेक्स 40

लैब वोल्ट एसी/डीसी ड्राइव ट्रेनर

हार्डवेयर प्रणाली डिजाइन

अवधि

1 सप्ताह से 4 सप्ताह (प्रयोक्ता की आवश्यकता के आधार पर)

प्रति बैच विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या

10-20

प्रशिक्षण फीस

विद्यार्थियों की संख्या तथा अवधि पर निर्भर करता है

प्रशिक्षण का क्षेत्र/विषय

मूलभूत इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन परीक्षण परिमापन उपस्करों का प्रयोग जैसे कि डीएमएम, एलसीआर मीटर, डीएसओ, फंक्शन जनरेटर, विद्युत मीटर-विद्युत फैक्टर का परिमापन, टीएचडी, वाटेज, वीए, कुशलता ईडीए टूल्स जिनमें ऑरकैड, मेंटर ग्राफिक्स आदि जैसे पीसीबी डिजाइन टूल शामिल हैं।

8051 द्वारा माइक्रोकंट्रोलर आधारित प्रणाली डिजाइन तथा ADC, DAC, LCD, RTC, EEPROM,Keyboard आदि के साथ इंटरफेस करने वाले पेरिफरल। Keil C, RTOSconcepts Keil C, RTOSconcepts के साथ प्रोग्रामिंग, हासिल की गई कुशलता पर अभ्यास के लिए मिनी परियोजना।   

अन्तर्निर्मित उत्पाद डिजाइन

अवधि

1 सप्ताह/2 सप्ताह (प्रयोक्ता की आवश्यकता के आधार पर)

प्रति बैच विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या

10-20

प्रशिक्षण फीस

विद्यार्थियों की संख्या तथा अवधि पर निर्भर करता है

प्रशिक्षण का क्षेत्र/विषय

इस पाठ्यक्रम में उद्योग में प्रयोग की जाने वाली उत्पाद विकास प्रक्रिया शामिल है, जिसमें गुणवत्ता की अवधारणाएँ, गुणवत्ता फंक्शन का नियोजन, औद्योगिक डिजाइन, ईडीए टूल्स जैसे कि मेंटर ग्राफिक्स/ऑरकैड शामिल हैं तथा इसका अन्त एक मिनी परियोजना द्वारा होता है जिससे उनके द्वारा हासिल की गई कुशलता को प्रयोग में लाने में उनकी सहायता की जा सके।    

ईडीए टूल्स

अवधि

1 सप्ताह/2 सप्ताह (प्रयोक्ता की आवश्यकता के आधार पर)

प्रति बैच विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या

10-20

प्रशिक्षण फीस

विद्यार्थियों की संख्या तथा अवधि पर निर्भर करता है

प्रशिक्षण का क्षेत्र/विषय

OrCAD/ Mentor Graphics के साथ किस प्रकार प्रोफेशनल पीसीबी का डिजाइन किया जाए। इस पाठ्यक्रम में स्कीमेटिक्स का आरेखण, नेट लिस्ट जनरेशन, लेआउट एवं राउटिंग तथा बोर्डों की संरचना के लिए बीओएम एवं जर्बर फाइलों का सृजन शामिल है। 

मुख्य बातें

शिक्षक-वर्ग : टिस्को, मिलमा, केल्ट्रॉन, केईएल, बीपीएल, क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, आदि सहित विभिन्न उपभोक्ताओं के लिए अन्तर्निर्मित उत्पादों के डिजाइन में 15 से ज्यादा वर्षों का अनुभव रखने वाले शिक्षक। प्रयोगशाला : अद्यतन तकनीकी जानकारी के डिजाइन एवं विकास उपकरणों, परीक्षण एवं परिमापन उपस्करों, मूल्यांकन बोर्डों, ड्राइवों आदि से सुसज्जित।  

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें, समन्वयकर्ता, विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट, पी.बी. नं. 5, एनआईटी सी. पी.ओ कालीकट 673501, केरल अथवा कॉल करें 0495 2287266. सीधा 0495 2287179 विस्तार 211

Hindi