भोजनालय

पुरुषों के लिए चार तथा महिलाओं के लिए तीन छात्रावास हैं। सभी छात्रावासों को मिलाकर इस समय उपलब्ध कुल क्षमता लगभग 200 है। एक और छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिसे दिसम्बर 2015 के अन्त तक आवास योग्य पूरा हो जाने की संभावना है। छात्रावासों के परिसर में एक कैन्टीन उपलब्ध है। सभी छात्रावासों में वाई-फाई सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को अपने कमरों में अपने लैपटॉप कम्प्यूटरों का प्रयोग करने की अनुमति दी जाती है। मनोरंजन की सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं।  

 

छात्रावास के सम्पर्क व्यक्ति

छात्रावास वार्डन

श्री कृष्णन पी. 0495-2287266 (कार्यालय), 9446017466
ई-मेल: hostel@calicut.nielit.in

छात्रावास उप वार्डन

श्रीमती शांताकुमारी एस. 0495-2287266 (कार्यालय)
ई-मेल: santha@calicut.nielit.in

निवासी वार्डन, महिला छात्रावास

सुश्री ऐन लीलू जॉर्ज 0495-2287268  विस्तार 252

Hindi