बी.सी.सी.

नाइलिट को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पत्र सं. डीजीईएण्डटी-19(19)/2010-CD दिनांक 15.10.2010 के जरिए सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता कार्यक्रम के लिए मूल्यांकन एवं प्रमाणन निकाय के रूप में अनुमोदित किया गया है। बीसीसी पाठ्यक्रम को सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता कार्यक्रम की माँग को पूरा करने के लिए तथा आईटीआई और आईसीटी में प्रमाणन के लिए आरम्भ किया गया है।  

संस्थान के पंजीकरण के लिए कैसे आवेदन किया जाए ?

ब्यौरे http://www.nielit.in/jsp/ccc_app_form.htm  पर ऑनलाइन प्रस्तुत करके नाइलिट में पंजीकरण करवाएँ तथा इसकी हार्डकॉपी (पोर्टल से प्रिंट आउट लिया जा सकता है) और डीजीईएण्डटी के साथ सम्बद्धता के ब्यौरे की प्रतिलिपि नाइलिट नई दिल्ली को भेजें।    

पता - नाइलिट दिल्ली

सहायक निदेशक (तकनीकी)

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन, 6, सीजीओ कॉम्प्लेक्स

लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003

फोन: 011-24369087
ई-मेल : vikas@nielit.in

संस्थान को नाइलिट, नई दिल्ली द्वारा पंजीकरण संख्या/प्रत्यायन संख्या प्रदान की जाएगी।

संस्थान के पंजीकरण की स्थिति के लिए कृपया श्री विकास मित्तल के साथ फोन नं. 011-24369087 पर सम्पर्क करें।

नाइलिट को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पत्र सं. डीजीईएण्डटी-19(19)/2010-CD दिनांक 15.10.2010 के जरिए सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता कार्यक्रम के लिए मूल्यांकन एवं प्रमाणन निकाय के रूप में अनुमोदित किया गया है। बीसीसी पाठ्यक्रम को सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता कार्यक्रम की माँग को पूरा करने के लिए तथा आईटीआई और आईसीटी में प्रमाणन के लिए आरम्भ किया गया है।

बीसीसी परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें

सीधे विद्यार्थी तथा प्रत्यायित संस्थान के विद्यार्थी दोनों ही http://student.nielit.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।  

परीक्षा की तिथियाँ :

बीसीसी की परीक्षाएँ प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार से अगले शुक्रवार तक (7 दिन) आयोजित की जाती हैं। ऑनलाइन पंजीकरण, भुगतान तथा परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त करने आदि की अन्तिम की सूचना समय-समय पर ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट पर दी जाती है।

फीस :

प्रति विद्यार्थी 200 रु. + सेवा कर

बीसीसी परीक्षा :

बीसीसी परीक्षा नाइलिट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 45 मिनट की अवधि की अखिल भारतीय ऑनलाइन परीक्षा है, जिसमें एमसीक्यू/सही अथवा गलत किस्म के प्रश्न होते हैं। कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं है। न्यूनतम पास अंक 50 प्रतिशत है।

परीक्षा केन्द्र :

उपलब्ध सुविधाओँ तथा परीक्षा के लिए उपलब्ध विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर उपयुक्त परीक्षा केन्द्र का आबंटन किया जाएगा। 

परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम 100 विद्यार्थी, न्यूनतम 15 पीसी (विण्डोज़ एक्सपी, 512 एमबी रैम युक्त पेंटियम 4 या उससे ऊपर) तथा ब्रॉडबैण्ड सम्पर्क। कम से कम 1 घंटे के पावर बैक अप का यूपीएस होना चाहिए। तरजीही रूप में जनरेटर बैकअप। एक केन्द्र में एक दिन में लगभग 6 बैचों की बीसीसी परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

बीसीसी/सीसीसी परीक्षा आयोजित करने के लिए अपनी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के इच्छुक संस्थान नाइलिट कालीकट को डाक द्वारा या bcc@calicut.nielit.in में ई-मेल द्वारा (स्कैन करके हस्ताक्षरित प्रति)  परीक्षा केन्द्र पंजीकरण फार्म (142 KB) भेजकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

परीक्षा पर्यवेक्षक तथा समुचित सहायक कर्मचारियों का आबंटन नाइलिट कालीकट द्वारा किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र तथा परीक्षा सहायक कर्मचारी बीसीसी के मानदण्डों के अनुसार उपयुक्त मानदेय (100 KB) के पात्र होंगे।

हॉल टिकटें :

परीक्षा के लिए हॉल टिकटें  http://student.nielit.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।

परिणाम :

परिणाम www.nielit.in/student41042.htm पर प्रकाशित किए जाएंगे।  

प्रमाण-पत्र :

सफल विद्यार्थियो के प्रमाण-पत्र प्रत्यायन की स्थिति के आधार पर नाइलिट कालीकट द्वारा सीधे संस्थान अथवा विद्यार्थियों को भेज दिए जाएंगे।

संस्थान प्रत्येक विद्यार्थी को प्रमाण-पत्र अग्रेषित करेगा तथा परिशिष्ट II (254 KB) पर दिए गए प्रारूप में नाइलिट कालीकट को उनकी अभिस्वीकृति भेजेगा।

बीसीसी डाउनलोड परीक्षा प्रबंध

परिदृश्य

परीक्षा केन्द्र कोड केरल

मानदेय / दावों के ब्यौरे

पाठ्यचर्या

परीक्षा केन्द्र कोड कर्णाटक

परीक्षा केन्द्र के लिए दावे के फार्म

ई-अधिगम सामग्री

परीक्षा केन्द्र पंजीकरण फार्म

परीक्षा पर्यवेक्षक के लिए दावे के फार्म

ऑनलाइन आवेदन  

परीक्षा के पैटर्न

 

परिणाम

 

 

Hindi