नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन
इस ग्रुप के मुख्य कार्यकलाप पीएलसी, डीसीएस, स्काडा एवं एमएमआई, पीसी आधारित नियंत्रण एवं यंत्रीकरण तथा औद्योगिक नेटवर्किंग जैसी औद्योगिक स्वचालन प्रणालियों के अनुप्रयोग में प्रशिक्षण, परामर्श सेवा, उत्पाद विकास एवं अनुसंधान हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं परिमापन प्रणालियों, नियंत्रण इंजीनियरी तथा प्रणाली इंजीनियरी के डिजाइन में इस ग्रुप की विशेषज्ञता है। प्रयोगशाला एमईएमएस, आदि जैसे नियंत्रण तथा यंत्रीकरण के उदीयमान क्षेत्रों में ज्ञान के निर्माण, डिजाइन क्षमताओं तथा विशेषज्ञता के सृजन और नए/कार्यरत इंजीनियरों, कम्पनियों तथा प्रणाली एकीकरणकर्ताओं को इनके गूढ़ तत्वों से परिचित करवाने के कार्य से लगातार जुड़ी हुई है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
सुविधाएँ
• औद्योगिक प्रक्रिया नियंत्रक एवं क्षेत्रीय उपकरण
• पीएलसी (एलेन ब्रैडले, सीमेन्स तथा एबीबी)
• सॉफ्टपीएलसी, इंटेलुशन आईफिक्स स्काडा
• एनआई लैबव्यू स्काडा माड्यूल तथा स्काडा हार्डवेयर
• वितरित नियंत्रण प्रणालियाँ (डीसीएस) – एबीबी फ्रीलैंस 800एफ
• फाउण्डेशन फील्डबस
• प्रोफिबस, डीएच 485, कैनबस
• हार्ट विकास प्रणाली
• वायरलेस सेंसर किट
• ब्लूटूथ एवं वाई-फाई युक्तियाँ
• बिम्ब विकास प्रणाली
• लैबव्यू एक्सप्रेस
• जीपीआईबी एवं आईमैक विजन प्रणाली
• पीसीआई सहित डेटा अभिग्रहण प्रणालियाँ
• आईएसए एवं ईथरनेट फील्डप्लाइंट आई/ओ
• प्रोग्रामनयोग्य स्वचालन नियंत्रक (पीएसी)
• एसओसी/एफपीजीए/डीएसपी माइक्रोकंट्रोलर आधारित विकास एस/एमएस का प्रयोग करते हुए स्मार्ट उपकरण डिजाइन
• वास्तविक आकार के औद्योगिक उपकरणों द्वारा स्थापित तथा पीएलसी और पीसी के माध्यम से नियंत्रित प्रशिक्षण संयंत्र। केन्द्र को इस प्रयोगशाला को स्थापित करने और केन्द्र के शिक्षकों को विदेशी विश्वविद्यालयों तथा उद्योगों में प्रशिक्षित करने के लिए यूएनडीपी से सहायता प्राप्त हुई।
शिक्षक-वर्ग
नियंत्रण एवं यंत्रीकरण ग्रुप के शिक्षकों में भारतीय विज्ञान संस्थान – बंगलौर, इंजीनियरी महाविद्यालय – गुइण्डी, एमआईटी – मद्रास जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातकोत्तर की अर्हता प्राप्त उच्च अर्हता वाले व्यक्ति शामिल हैं तथा जो विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों तथा उद्योगों से प्रशिक्षण प्राप्त हैं।
पूरी की गई परियोजनाएँ
मेसर्स टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी, जमशेदपुर के लिए क्रॉप शीयर कंट्रोल सिस्टम
मेसर्स बालको के लिए 68 एचसी11एओ माइक्रोकंट्रोलर – ट्रेनर सिस्टम
प्रायोगिक संयंत्र – इस प्रयोगशाला द्वारा की गई आन्तरिक परियोजना