नियम व शर्तें
यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित आधिकारिक वेबसाइट है । यह वेबसाइट आम जनता के लिए जानकारी प्रदान करने के लिए विकसित की गयी है। इस वेबसाइट में प्रदर्शित दस्तावेज़ और जानकारियाँ सिर्फ सन्दर्भ हेतु ही हैं तथा इनका कोई कानूनी महत्व नहीं है ।
रा. इ. सू. प्रौ. सं. इस वेबसाइट मैं निहित किसी भी प्रकार की सामग्री, जानकारी, पाठ, ग्राफ़िक्स, या लिंक की सटीकता की गारंटी नहीं लेता है । इस वेबसाइट की सभी सामग्री समय समय पर संशोधित की जाती है तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान किसी भी सामग्री को बिना किसी सूचना के संशोधित कर सकते हैं ।
वेबसाइट में प्रदर्शित किसी भी प्रकार की सामग्री में सम्बंधित अधिनियम अथवा नियम या नीति कथन से विभिन्नता पायी जाती है तो सम्बंधित अधिनियम अथवा नियम या नीति कथन ही प्रामाणिक माने जायेंगे ।
वेबसाइट में प्रदर्शित कोई भी विशिष्ट सलाह, उत्तर या मत सम्बंधित विशेषज्ञ या व्यक्ति के निजी मत हैं जिनका कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से कोई सम्बन्ध नहीं है ।
इस वेबसाइट में कई जगहों पर आपको अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिए लिंक मिल जाएगा. लिंक आपकी सुविधा के लिए रखा गया है। रा. इ. सू. प्रौ. सं. ऐसी वेबसाइटों की विषय वस्तु और विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं है और उन में व्यक्त किए गए विचार से सहमत है, यह जरूरी नहीं है । लिंक या इस पोर्टल पर अपनी लिस्टिंग की उपस्थिति मात्र से किसी भी प्रकार की सहमति नहीं मान लेनी चाहिए । हम ऐसी किसी भी प्रकार की सामग्री की विश्वसनीयता की किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं लेते हैं तथा ऐसे किसी भी सामग्री पर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं हो सकता है ।
वेबमास्टर
रा. इ. सू. प्रौ. सं. वेबसाइट
फैक्स : +91-11-24301851 / 862
ई - मेल: webmaster@nielit.gov.in