अनुसंधान और विकास

चल रही/पूरी की गई प्रायोजित परियोजनाएँ:

क्र.सं. परियोजना का शीर्षक परियोजना का उद्देश्य

1

रोजगार के अवसरों  लिए अनाथ तथा विकलांग व्यकियों की आईसीटी टूलों द्वारा अधिकारिता

नाइलिट सीसीसी में प्रशिक्षण प्रदान करना, समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा, त्रिपुरा सरकार द्वारा प्रायोजित।

2

सीएससी/वीएलई का प्रशिक्षण

सीएससी/वीएलई के लिए नाइलिट सीसीसी में प्रशिक्षण प्रदान करना।

3

नाइलिट बीसीसी में पीआरआई कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

त्रिपुरा राज्य के लिए पंचायती राज संस्थानों के कार्यकर्ताओं को नाइलिट बीसीसी में प्रशिक्षित करना।

4

ई-अधिगम तथा सूचना-सामग्री विकास प्रयोगशाला की स्थापना 

ई-अधिगम सूचना-सामग्री का विकास करने तथा आभासी क्लासरूम सहायता की सुविधा प्रदान करना।  

5

चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिकी प्रयोगशाला की स्थापना

जैव-चिकित्सकीय उपस्करों की मरम्मत एवं अनुरक्षण में प्रशिक्षण प्रदान करना तथा परामर्श सेवाओँ के कार्य करना।  

6

मोबाइल मरम्मत एवं अनुरक्षण प्रयोगशाला की स्थापना  

विद्यार्थियों को मोबाइल मरम्मत, दोष निवारण तथा अनुरक्षण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित करना तथा उन्हें रोजगार योग्य बनाना।  

7

त्रिपुरा राज्य में समुचित प्रशिक्षण एवं अभियान तंत्र के माध्यम से स्कूली बच्चो, महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा जनता में साइबर सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता का सृजन 

विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करना। प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय के मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण।

8

त्रिपुरा के शासकीय डिग्री महाविद्यालयों मे कम्प्यूटर कुशलता तथा सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण

शासकीय डिग्री महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर कुशलता तथा सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके। त्रिपुरा सरकार द्वारा प्रायोजित।  

9

कम्प्यूटर कुशलता तथा सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण। जेआईसीए द्वारा प्रायोजित

जेआईसीए द्वारा प्रायोजित विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना जिससे उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके।

10

त्रिपुरा राज्य के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का सृजन

त्रिपुरा राज्य के लिए जनसांख्यिकीय डेटा का डिजिटाइजेशन, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्रायोजित। 

Hindi