राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,रांची
National Institute of Electronics & Information Technology,Ranchi
14 May 2025
14 मई 2025 को झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला - उच्च शिक्षा में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में एनआईईएलआईटी रांची के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी ने भाग लेते हुए कहा कि एनआईईएलआईटी देश के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), साइबर सुरक्षा और डेटा साइंस जैसी उभरती तकनीकों में प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि एनआईईएलआईटी अपने उद्योग-केंद्रित औपचारिक एवं अनौपचारिक कार्यक्रमों के माध्यम से उच्च शिक्षा को व्यावहारिक कौशल से जोड़ते हुए डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार कर रहा है।