सूचना सुरक्षा एवं साइबर कानून

इस पाठ्यक्रम में सूचना सुरक्षा के मूल तत्व तथा इस क्षेत्र में जागरूकता का प्रसार शामिल होंगे जिससे अपने दैनिक जीवनचर्या में सुरक्षा के महत्व को समझने में प्रतिभागियों की सहायता की जा सके। यह 3 महीने की अवधि का एक पाठ्यक्रम है और इसमें सुरक्षा से संबंधित व्यापक रेंज की अवधारणाएँ तथा मुद्दे शामिल हैं जिनका सामना आज व्यक्तियों तथा संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम तथा साइबर कानून में इसकी प्रासंगिकता का भी परिचय कराना है जिससे सुरक्षित प्रणालियों तथा नेटवर्कों में शामिल मुद्दों की व्यावहारिक पहलुओं, तथा सूचना प्रणालियों को सुरक्षित करने के लिए अपनाई जा रही औद्योगिक कार्यप्रणालियों की जाँच करने में सहायता की जा सके।     

पात्रता : कम्प्यूटर के ज्ञान सहित 10+2

अवधि : 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 3 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा

Hindi