ई-शासन परियोजना

पूर्वोत्तर राज्यों के अनुसूचित जनजाति युवाओं तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों में ई-तैयारी का सृजन करने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम

उद्देश्य :

सूचना प्रौद्योगिकी की संस्कृति का प्रसार करना तथा इलेक्ट्रॉनिक सेवा कार्यक्रमों का कार्यान्वयन करने के लिए मूलभूत स्तर पर कम्प्यूटर का उपयोग करने में डिजिटल अन्तराल को पूरा करना और अनुसूचित जनजाति के युवाओं तथा राज्य सरकार के अधिकारियों में विभिन्न ई-शासन सेवाओं के बारे में जागरूकता का सृजन करने के लिए ई-शासन में अल्पावधि प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन करना। 

विशिष्ट लक्ष्य :

  • अनुसूचित जनजाति के 2248 युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता तथा ई-शासन में प्रशिक्षित करना।
  • राज्य सरकार के 215 कर्मचारियों को ई-शासन जीवन चक्र में प्रशिक्षित करना।   

लक्षित समूह :

  • अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी तथा युवा
  • मध्यम स्तर के जिला अधिकारी
  • वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एएचओडी/एचओडी

वर्तमान स्थिति :

  • अनुसूचित जनजाति के 2010 विद्यार्थियों/युवाओं को 90 घंटे के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  • नागालैण्ड के 8 जिलों के 163 मध्यम स्तरीय अधिकारियों को ई-शासन जीवन चक्र में प्रशिक्षित किया गया।
  • 70 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के लिए ई-शासन पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।   
Hindi