निदेशक के डेस्क से

नाइलिट इम्फाल केन्द्र की ओर से मैं आपका नाइलिट इम्फाल, नाइलिट इम्फाल चुड़चाँदपुर विस्तार केन्द्र तथा नाइलिट इम्फाल सेनापति विस्तार केन्द्र की वेबसाइट में स्वागत करता हूँ। अपने विस्तार केन्द्रों के साथ यह केन्द्र सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों तथा प्रोफेशनलों के लिए विभिन्न अल्पावधि एवं दीर्घावधि कम्प्यूटर पाठ्यक्रम चलाता है। कई विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में रोजगार मिल रहा है। इस केन्द्र को सीसीसी/बीसीसी परीक्षाओं का आयोजन करने तथा सरकारी संस्थानों के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन तथा उनका मूल्यांकन करने का दायित्व सौंपा गया है। यह कई सरकारी संगठनों को विभिन्न सुविधा प्रबंध सेवाएँ उपलब्ध कराने से संबंधित कार्यकलाप सक्रिय रूप में कर रहा है।  

हमारे पास उच्च गति की कनेक्टिविटी तथा नेटवर्क से जुड़ी कम्प्यूटर प्रयोगशालाएँ, विस्तृत क्लासरूम तथा पुस्तकालय सुविधाएँ हैं। हमारे पास उच्च अर्हता प्राप्त, अनुभवी एवं समर्पित शिक्षक हैं। हमारे विद्यार्थी उद्योग तथा समाज की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी तथा सॉफ्ट कुशलता प्राप्त करते हैं। हम अभी भी विश्वास करते हैं कि सभी क्षेत्रों मे सुधार की गुंजाइश है और हम शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करने तथा नाइलिट के लक्ष्य अर्थात सभी के लिए डिजिटल साक्षरता को हासिल करने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। 

Hindi