कोकराझार संपर्क विवरण

नाइलिट कोकराझार गुवाहाटी का चौथा विस्तार केन्द्र है। इस केन्द्र ने कोकराझार नगर के मध्य भाग में लगभग 4000 वर्गफुट के स्थान से अपना कार्यकलाप जून 2014 से आरम्भ किया। यह जे.डी. रोड, तेंगापाड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक कोकराझार शाखा के ऊपर किराए पर लिए गए परिसर से कार्य कर रहा है।  नाइलिट कोकराझार विस्तार केन्द्र, जिसे सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्रों में उद्योग के लिए प्रासंगिक अद्यतन प्रशिक्षण कार्यक्रम अनौपचारिक क्षेत्र में चलाने का दायित्व सौंपा गया है, बी.टी.सी (बोरोलैण्ड क्षेत्रीय परिषद) प्रशासन द्वारा टीटागुड़ी, कोकराझार में उपलब्ध कराई गई जमीन पर अपने स्थायी परिसर से निकट भविष्य में कार्य करना शुरू कर देगा।

कोकराझार असम के सत्ताईस जिलों में से एक है और इसे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का प्रवेशद्वार भी कहा जा सकता है। इस जिले में सड़क तथा रेल दोनों ही श्रीरामपुर तक आते हैं और उसके बाद असम के दूसरे जिलों तथा अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाते हैं। इस जिले तक आसानी से पहुँचा जा सकता है क्योंकि मुख्य लाइन की सड़क तथा रेल दोनों ही इस जिले से होकर गुजरती हैं। कोकराझार बोरोलैण्ड क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय भी है। कोकराझार में  रंगीले बोरो समुदाय के अधिकांश भाग का निवास है। इसमें काफी संख्यक राजवंशी तथा संथाल जनसंख्या भी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नाइलिट गुवाहाटी कोकराझार विस्तार केन्द्र में चलाए जाने वाले पाठ्यक्रम

(क) दीर्घावधि पाठ्यक्रम (न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि)

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम

01

सॉफ्टवेयर आईटी 'ओ' स्तर

02

सॉफ्टवेयर आईटी 'ए' स्तर

03

सीएचएम 'ओ' स्तर (हार्डवेयर)

04

सीएचएम 'ए' स्तर (हार्डवेयर)

 

(ख) अल्पावधि पाठ्यक्रम (2-3 महीने की अवधि)

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम

01

बीसीसी (मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम)

02

सीसीसी (कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम)

03

पीसी हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

04

नेटवर्क प्रशासन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

05

कार्यालय स्वचालन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

Hindi