प्रस्तावना
नाइलिट गुवाहाटी मुख्य केन्द्र इस समय असम वित्त निगम बिल्डिंग, पल्टन बाजार, गुवाहाटी – 781 008 में किराए पर लिए गए लगभग 7000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में स्थित है।
गुवाहाटी पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार है। इसमें एक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हे जो बैंगकॉक तथा पारो जैसे अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है और प्रतिदिन लगभग 30 (तीस) से ज्यादा उड़ानें चलती हैं (अधिकांश अन्तर्देशीय)। अन्तर्देशीय सेक्टर में, गुवाहाटी एअर इण्डिया, जेट एयरवेज़, जेट कनेक्ट, गो एअर, इण्डिगो, स्पाइस जेट आदि के जरिए देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण शहरों एवं नगरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है। गुवाहाटी ब्रॉड गेज की सीधी रेल सेवा द्वारा जम्मू तवी, नई दिल्ली, जयपुर/बीकानेर, मुम्बई, कोलकाता, भुवनेश्वर, तिरुवनन्तपुरम, बंगलौर, चेन्नै, कोची आदि से जुड़ा हुआ है।
गुवाहाटी और नई दिल्ली के बीच रोजाना 2 (दो) राजधानी एक्सप्रेस सेवाएँ चलती हैं। गुवाहाटी नियमित (दिन एवं रात्रि) डीलक्स सुपर बस सेवा (सरकारी एवं निजी दोनों ही) द्वारा असम के सभी महत्वपूर्ण नगरों तथा पूर्वोत्तर राज्यों के राजधानी शहरों अर्थात शिलांग, अगरतला, आइजॉल, इम्फाल, कोहिमा, ईटानगर तथा पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी आदि के साथ भी भलीभाँति जुड़ा हुआ है।