राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,गुवाहाटी

National Institute of Electronics & Information Technology,Guwahati

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
भारत सरकार
हमसे संपर्क करे

जोरहाट संपर्क विवरण

अप्रैल 2012 में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के “आईईसीटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण/शिक्षण क्षमता में अभिवृद्धि करके पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास” प्रस्ताव को अनुमोदित किया, जिसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के इम्फाल, आइजॉल, गुवाहाटी, शिलांग, गंगटोक, ईटानगर स्थित वर्तमान 6 (छह) नाइलिटों का दर्जा अपने परिसरों में बढ़ाना तथा पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में 12 (बारह) विस्तार केन्द्रो का सृजन/ग्रेड उन्नयन करना था, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में नाइलिटो के प्रशिक्षण की क्षमता को वर्तमान के 3,080 से बढ़ाकर 5 (पाँच) वर्षों के अन्त में 14,400 प्रतिवर्ष किया जा सके। इन 12 (बारह) विस्तार केन्द्रों में से नाइलिट गुवाहाटी के अन्तर्गत 5 (पाँच) विस्तार केन्द्र असम के तेजपुर, जोरहाट, डिब्रुगढ़, कोकराझार तथा सिलचर मे चालू हो गए हैं।

इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) जोरहाट विस्तार केन्द्र नाइलिट गुवाहाटी (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी), जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है, के वर्तमान चार विस्तार केन्द्रों में से एक है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नाइलिट जोरहाट विस्तार केन्द्र की स्थापना अगस्त 2013 में की गई थी और उसी समय से यह असम के ज्ञान शहर जोरहाट, जो असम का सांस्कृतिक केन्द्र भी है, में आईएसबीटी की पहली मंजिल पर किराए पर लिए गए एक स्थान से कार्य कर रहा है। नाइलिट जोरहाट विस्तार केन्द्र को सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्रों में उद्योग के लिए प्रासंगिक अद्यतन प्रशिक्षण कार्यक्रम अनौपचारिक क्षेत्र में चलाने का दायित्व सौंपा गया है, और यह असम सरकार द्वारा रोरोइया, जोरहाट मे उपलब्ध कराई गई जमीन पर अपने स्थायी परिसर से निकट भविष्य में कार्य करना शुरू करेगा। अद्यतन तकनीकी जानकारी की मूलसंरचना तथा उपस्करों के कारण नाइलिट गुवाहाटी का नाइलिट जोरहाट विस्तार केन्द्र समूचे ऊपरी असम का एक अत्यन्त मशहूर प्रशिक्षण केन्द्र है।  

नाइलिट गुवाहाटी जोरहाट विस्तार केन्द्र में चलाए जाने वाले पाठ्यक्रम

(क) दीर्घावधि पाठ्यक्रम (न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि)

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम

01

सॉफ्टवेयर आईटी 'ओ' स्तर

02

सॉफ्टवेयर आईटी 'ए' स्तर

03

सीएचएम 'ओ' स्तर (हार्डवेयर)

04

सीएचएम 'ए' स्तर (हार्डवेयर)

 

(ख) अल्पावधि पाठ्यक्रम (2-3 महीने की अवधि)

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम

01

सॉफ्ट स्किल तथा संव्यवहार अंग्रेजी मे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

02

आईटीईएस-बीपीओ (ग्राहक सेवा)

03

सीसीसी (कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम)

04

बीसीसी (मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम)

05

टैली का प्रयोग करके वित्तीय लेखांकन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

06

पीसी हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

07

सी भाषा के माध्यम से प्रोग्रामिंग में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

08

कोर जावा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

09

डेस्कटॉप प्रकाशन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

10

वेब डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

11

कार्यालय स्वचालन में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

Hindi

हमसे संपर्क करें

नाइलिट गुवाहाटी 
पहली एवं दूसरी मंजिल, वित्तीय भवन
एएफसी बिल्डिंग, मो.शाह रोड 
पल्टन बाजार, गुवाहाटी – 781008, असम
फोन:- 0361-2131568
फैक्स:- 0361-2731942
ई-मेल:- guwahati@nielit.gov.in

 

     cqw
जोरहाट के सम्पर्क के विवरण | Government of India : National Institute of Electronics & Information Technology

Error message

PDOException: SQLSTATE[HY000]: General error: 2006 MySQL server has gone away: SELECT 1 AS expression FROM {variable} variable WHERE ( (name = :db_condition_placeholder_0) ); Array ( [:db_condition_placeholder_0] => cron_last ) in variable_set() (line 1258 of /var/www/html/includes/bootstrap.inc).

Error

The website encountered an unexpected error. Please try again later.