प्रस्तावना

चुचुयिमलांग स्थित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) विस्तार केन्द्र (पूर्वतन राइलिट) की स्थापना नागालैण्ड गांधी आश्रम, चुचुयिमलांग के सहयोग से नागालैण्ड के मोकोकचुंग जिले में वर्ष 2006 में की गई थी। नाइलिट विस्तार केन्द्र नाइलिट कोहिमा का एक विस्तार है जो नाइलिट (इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था) की एक इकाई है।

इस केन्द्र में अपने तरह की सर्वोत्तम मूलसंरचना है जो केवल बड़े शहरों में ही पाई जाती हैं। यह स्थानीय युवाओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है जिनके 90% से ज्यादा अनुसूचित जनजाति या दूसरे समुदायों के सदस्य हैं और जिनके पास ऐसी उच्च स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा प्राप्त करने का सामर्थ्य नहीं होता है। लेकिन मुख्यतः अनुसूचित जनजाति के सदस्य होने के कारण यह वस्तुतः निःशुल्क है। यह संस्थान इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक उत्तमता केन्द्र बनने के लिए तैयार है।

नाइलिट की एक मुख्य विशेषता यह है कि इस संस्थान में औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों ही क्षेत्रों के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। ऐसी मिश्रित व्यवस्था न केवल विज्ञान तथा गणित विषयों के साथ विद्यालय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों बल्कि कला, वाणिज्य तथा मानविकी एवं समाज विज्ञान के विषयों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी कम्प्यूटर तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध विषय-क्षेत्रों में शिक्षण तथा प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगी। इस प्रकार दूसरे, वर्ग के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर तथा संबद्ध विषय-क्षेत्रों में अध्ययन के लिए अनौपचारिक क्षेत्र के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर प्राप्त होगा।

उद्देश्य

  • ग्रामीण जनता को सूचना प्रौद्योगिकी तथा संबद्ध विषय-क्षेत्रों में अच्छी क्वालिटी का तकनीकी शिक्षण प्रदान करना।
  • सृजनशील, सक्षम एवं प्रेरित कार्मिकों का विकास करना जो महत्वपूर्ण चिन्तन, स्वतंत्र आजीवन अधिगम तथा परिवर्तनशील आवश्यकताओं को पूरा करने में समर्थ होंगे।
  • कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा संबद्ध विषय-क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति तैयार करना जिन्हें उद्योग के लिए तैयार कार्मिकों के रूप में पेश किया जा सके।
  • नागालैण्ड तथा इस क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना।  
Hindi