सूचना सुरक्षा शिक्षण एवं जागरूकता (आईएसईए) परियोजना फेज़ – II

लक्ष्य :

भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे आरम्भिक स्तरों से ई-शासन के प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में शुरू किए गए प्रमुख प्रयासों में सूचना सुरक्षा को बहुत अधिक महत्व मिला है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के आक्रमणों के प्रति-उपायों का डिजाइन करने के लिए सूचना सुरक्षा के क्षेत्रों में विशिष्ट जनशक्ति का विकास करने की जरूरत है।

उद्देश्य :

देश के मानव संसाधन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण, सरकारी कार्मिकों का प्रशिक्षण, बड़े पैमाने पर सूचना सुरक्षा जागरूकता का सृजन करना, सूचना सुरक्षा में पाठ्यक्रमों के राष्ट्रीय संग्रह का सृजन करना।

कार्यक्षेत्र :

  • सूचना सुरक्षा में अनौपचारिक पाठ्यक्रम
  • सरकारी अधिकारियों के लिए सूचना सुरक्षा में प्रशिक्षण
  • बड़े पैमाने पर सूचना सुरक्षा जागरूकता का सृजन
  • शोध-पत्रों का प्रकाशन

प्रशिक्षण कार्यक्रम :

  • स्नातकोत्तर डिप्लोमा/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कार्यक्रम (150 प्रतिभागी)
  • एक/दो सप्ताह के माड्यूलर पाठ्यक्रम (500 प्रतिभागी)
  • सूचना सुरक्षा में प्रमाण-पत्र (तीन स्तर) (1500 प्रतिभागी)
  • सरकारी अधिकारियों का प्रशिक्षण
  1. सूचना सुरक्षा में दो दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण (500 अधिकारी)
  2. सूचना सुरक्षा में तीन दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण (100 प्रतिभागी)
  3. सूचना सुरक्षा मे एक सप्ताह का विस्तृत प्रशिक्षण (100 प्रतिभागी)

पूरे किए गए प्रशिक्षण

क्रम सं. उपभोक्ताओं के नाम अवधि प्रतिभागियों की संख्या

1

आकशवाणी (भारत सरकार)

दो दिन प्रतिभागियों

36

2

सामेती-त्रिवेन्द्रम (केरल सरकार)

दो दिन

20

3

महाविद्यालयो के स्नातकोत्तर इंजीनियरी विद्यार्थी

एक सप्ताह

26

परियोजना की अवधि :

5 वर्ष

आरम्भ होने की तिथि :

1.04.2014

पूरी होने की संभावित तिथि :

31.03.2019

परियोजना का कुल परिव्यय :

106.15 लाख रु.

सम्पर्क :

श्रीमती शीला वीएस.

मुख्य अन्वेषक

आईएसईए-परियोजना फेज – II  

नाइलिट कालीकट, एनआईटी परिसर पोस्ट, कालीकट-673601

मेल : isea@calicut.nielit.in
फोन : 0495-2287124, 2287266

Hindi