ओ स्तर के लिए पात्रता की शर्तें

प्रत्यायित पाठ्यक्रम आयोजित करने वाले संस्थानों के विद्यार्थी 

10+2 अथवा 10 वीं कक्षा के बाद आईटीआई प्रमाण-पत्र (एक वर्ष) जिसके बाद प्रत्येक मामले में प्रत्यायित ‘ओ’ स्तर पाठ्यक्रम 

अथवा

दसवीं कक्षा के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त किसी प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा पाठ्यक्रम का दूसरा वर्ष सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद और इसके तीसरे वर्ष के दौरान प्रत्यायित ‘ओ’ स्तर पाठ्यक्रम। ‘ओ’ स्तर का प्रमाण-पत्र प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रदान किया जाएगा।   
सीधे आवेदक 

स्नातक विद्यार्थियों के लिए ओ स्तर में पंजीकरण की पात्रता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान का कोई भी स्नातक किसी भी अनुभव के बिना ‘ओ’ स्तर के लिए पंजीकरण करवा सकता है। 

10+2 अथवा दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई प्रमाण-पत्र (एक वर्ष), जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में एक वर्ष का संबंधित अनुभव। संबंधित अनुभव का तात्पर्य सूचना प्रौद्योगिकी में रोजगार से है, जिसमें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षक के रूप में अध्यापन शामिल है, कोचिंग नहीं। 

अथवा 

रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (भारत सरकार) द्वारा आयोजित एनसीवीटी-डीपीएण्डसीएस (डेटा निर्माण एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर) परीक्षा में उत्तीर्ण

Hindi