अल्पावधि पाठ्यक्रम

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम पाठ्यक्रम के विषय पात्रता अवधि (घंटे पाठ्यक्रम फीस

01

मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी)

कम्प्यूटर के मूल तत्व तथा प्रचालन प्रणाली (विण्डोज़), एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट, इटरनेट, वेब ब्राउज़िंग तथा ई-मेल 

कोई पात्रता नहीं है

36 घंटे (2 घंटे/दिन)

900/- रु.

02

कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी) 

कम्प्यूटर का परिचय, विण्डोज़ प्रचालन प्रणाली का परिचय, शब्द संसाधन (एमएस वर्ड) के मूल तत्व, स्प्रेडशीट (माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल), कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट, WWW तथा वेब ब्राउज़िंग, ई-मेल, पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण तैयार करना

कोई पात्रता नहीं है

80 घंटे (2 घंटे/दिन)

2000/- रु.

03

वित्तीय लेखांकन

कम्प्यूटर के मूल तत्व, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल तथा माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट), इंटरनेट, टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके आय कर, सेवा कर, वैट आदि की कम्प्यूटरीकृत गणना, तुलन-पत्र निर्माण, आदि

12 वीं पास

96 घंटे (2 घंटे/दिन)

3000/- रु.

04

पीसी हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग

साधन एवं तकनीकें – मूलभूत कम्प्यूटर प्रचालन, हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर के प्रकार, प्रचालन प्रणाली; पीसी संघटक-पुर्जों का परिचय – प्रिंटर, स्कैनर, सीपीयू, रैम, भण्डारण युक्तियाँ, कुंजीपटल तथा मदरबोर्ड; हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का दोष निवारण; विण्डोज़ का प्रतिष्ठापन तथा अन्य सॉफ्टवेयरों का प्रतिष्ठापन; कम्प्यूटर नेटवर्कों का परिचय; नेटवर्क युक्तियाँ, प्रतिष्ठापन एवं दोष निवारण; नेटवर्क प्रोटोकॉल   

12 वीं पास

72 घंटे (2 घंटे/दिन)

2000/- रु.

05

पीसी हार्डवेयर अनुरक्षण

इलेक्ट्रॉनिकी संघटक-पुर्जे तथा पीसी हार्डवेयर, कम्प्यूटर पेरिफरल, पीसी तथा इसके पेरिफरलों का प्रतिष्ठापन, अनुरक्षण एवं दोष निवारण, निदान एवं डीबगिंग तकनीकें

12 वीं पास

72 घंटे (2 घंटे/दिन)

3000/- रु.

06

वेब पेज डिजाइन

इंटरनेट की अवधारणाएँ, एचटीएमएल, जावा स्क्रिप्ट, मूलभूत डेटाबेस अवधारणाएँ, डेटाबेस से जानकारी प्राप्त करना, डेटाबेस से डेटा की प्राप्ति एवं प्रदर्शन, डेटाबेस में सूचना का भण्डारण, स्टैटिक एवं डायनामिक वेबसाइटें, ड्रीम वीभर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके वेब पेजों तथा वेबसाइटों का निर्माण, मूलभूत सूचना-सामग्री प्रबंध प्रणाली (सीएमएस) जैसे कि वर्ड प्रेस, फ्लैश तथा फोटोशॉप का प्रयोग  

12 वीं पास 

72 घंटे (2 घंटे/दिन)

2500/- रु.

07

परस्पर सक्रिय मल्टीमीडिया विकास

एडोब फोटोशॉप, एडोब फ्लैश, सोनी साउण्ड फोर्ज, एडोब प्रीमियर 

12 वीं पास 

100 घंटे (2 घंटे/दिन)

3000/- रु.

08

मोबाइल मरम्मत

मोबाइल सेटों की कार्यप्रणाली, मोबाइल सेटों में प्रयुक्त संघटक-पुर्जे, मोबाइल के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का दोष निवारण, मोबाइल सेटों का अनुरक्षण 

12 वीं पास

72 घंटे (2 घंटे/दिन)

3000/- रु.

09

कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिकी की मरम्मत एवं अनुरक्षण

कम्प्यूटर तथा इसके पेरिफरलों, वैद्युत एवं पीसी संघटक-पुर्जों का ज्ञान, दोष निवारण, सोल्डरिंग/डी-सोल्डरिंग, पीसी मरम्मत एवं अनुरक्षण के मौलिक सिद्धान्त 

12 वीं पास

72 घंटे (2 घंटे/दिन)

3000/- रु.

अल्पावधि पाठ्यक्रमों में दाखिला पूरे वर्ष खुला रहता है और प्रेस विज्ञापन (सिक्किम एक्सप्रेस, हमरो प्रजाशक्ति, दैनिक जागरण, आदि) तथा केन्द्र की वेबसाइट (www.nielitgangtok.in) के जरिए समय-समय पर अधिसूचित किए जाते हैं। सिक्किम सरकार ने नाइलिट के नाइलिट मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी) को सिक्किम में ई-शासन में तेजी लाने के प्रयोजन से 5200-20200 रु. के वेतन बैण्ड एवं ग्रेड वेतन 2600 रु. तथा इससे ऊपर के वेतनमान वाले पदों पर नियुक्ति के लिए एक अतिरिक्त पात्रता की शर्त बनाई है।

Hindi