घटनाक्रम और कैलेंडर

  • जनसामान्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र में नाइलिट दिल्ली केन्द्र द्वारा आयोजित डिजिटल भारत कार्यशाला
  • डिजिटल भारत सप्ताह के कार्यकलाप
  • माननीय संसद सदस्यों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • हिन्दी कार्यशाला का आयोजन (13-4-2015)
  • द्वारका में जीवन प्रमाण कैम्प
  • प्रत्यायन एवं सुविधा केन्द्रों के लिए दिल्ली केन्द्र में 29.12.2014 को आयोजित जीवन प्रमाण कार्यशाला 
  • 27-10-2014 से 01-11-2014 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह  
  • मनेसर में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के लिए ई-शासन मानकों पर आयोजित प्रशिक्षण  
  • नाइलिट तथा आईजीडीटीयूडब्ल्यू के बीच 13 अक्तूबर 2014 को हस्ताक्षरित सहमति-ज्ञापन  
  • 13 अक्तूबर 2014 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नाइलिट कार्यशाला 
  • 11 सितम्बर, 2014 से 25 सितम्बर, 2014  तक हिन्दी पखवाड़ा
  • 12 सितम्बर, 2014 को हिन्दी दिवस समारोह
  • एस्टोनिया में अन्तर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रक्रियाओँ पर प्रशिक्षण  
  • ग्राम स्तर के उद्यमकर्ताओं (वीएलई) के लिए सीएससी-एसपीवी कार्यशाला
  • 23-6-2014 से 25-06-2014 तक एबोड द्वारा ‘मास्टर प्रशिक्षक’ प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • दिल्ली केन्द्र में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू की गई है जो कर्मचारियों के बायोमेट्रिक अंगुलीछाप के आधार पर हाजिरी की रिकार्डिंग एवं तात्कालिक रिपोर्टिंग उपलब्ध कराती है
  • प्रत्येक महीने का एक दिन (11वाँ) हिन्दी कार्यदिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • 7-8 फरवरी को चण्डीगढ़ में ई-हरियाणा समारोह का आयोजन किया गया। नाइलिट दिल्ली केन्द्र ने इसमें हिस्सा लिया तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में और ई-शासन के महत्वपूर्ण क्षेत्र में हो रही प्रगतियों का प्रदर्शन किया। 
  • दिल्ली केन्द्र ने औद्योगिक डिजाइन केन्द्र (आईडीसी) – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बम्बई में 17-21 फरवरी 2014 के दौरान “मल्टीमीडिया डिजाइन सिद्धान्त एवं अनुप्रयोग” पर आयोजित पाँच दिवसीय गहन पाठ्यक्रम में हिस्सा लिया।   
Hindi