प्रस्तावना

नाइलिट इम्फाल, चुड़चाँदपुर विस्तार केन्द्र नाइलिट इम्फाल का एक विस्तार केन्द्र है और इसकी स्थापना “आईईसीटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण/शिक्षण क्षमता में अभिवृद्धि करके पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास” परियोजना के अन्तर्गत की गई थी। यह केन्द्र पर्वतीय शहर, तिपाईमुख रोड, चुड़चाँदपुर में मणिपुर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एक अस्थायी परिसर में स्थित है। केन्द्र का स्थायी परिसर मणिपुर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 5 एकड़ की जमीन पर तैयार किया जा रहा है। इस केन्द्र ने जनवरी, 2013 से कार्य करना आरम्भ किया है।

इस केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन सचिव, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 19 अगस्त, 2013 को वीडियो कान्फरेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त, चुड़चाँदपुर जिला की उपस्थिति में किया।      

Hindi