ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

औद्योगिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (6 माह की अवधि)

क्र.सं. पाठ्यक्रम का नाम अवथि फीस (रु.) शुद्ध फीस (रु.)

1.

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद डिजाइन (ईपीडी)

6 माह

15,000

15,000

2.

एआरएम माइक्रोकंट्रोलर पर अन्तर्निर्मित प्रणाली डिजाइन

15,000

15,000

3.

अन्तर्निर्मित प्रणाली डिजाइन में उन्नत डिप्लोमा 

15,000

15,000

4.

हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग में उन्नत डिप्लोमा

15,000

15,000

5.

सॉफ्टवेयर विकास में उन्नत डिप्लोमा

15,000

15,000

6.

JAVA 2 एन्टरप्राइस संस्करण

15,000

15,000

7.

C# के साथ ASP.Net

15,000

15,000

8.

VB.Net के साथ ASP.Net

15,000

15,000

9.

MY SQL तथा CMS के साथ PHP

15,000

15,000

10.

मल्टीमीडिया एवं एनिमेशन

30,000

30,000

11.

CCNA V 5.0 राउटिंग एवं स्विचन

25,000

15,000 40% छूट के बाद

12.

क्लाउड कम्प्यूटिंग एवं आभासीकरण में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

15,000

15,000

13.

क्लाउड कम्प्यूटिंग एवं मोबाइल अनुप्रयोग विकास

15,000

15,000

14.

एन्ड्रॉएड का प्रयोग करके मोबाइल अनुप्रयोग के विकास में उन्नत पाठ्यक्रम 

15,000

15,000

15.

हुडूप का प्रयोग करके बृहद डेटा द्वारा विश्लेषण

15,000

15,000

16.

अग्रान्त (PHP/.Net/Java) के साथ Oracle/SQL सर्वर

 

15,000

15,000

टिप्पणी :

  • सरकारी नियमों के अनुसार समय-समय पर लागू सेवा कर तथा अन्य करारोपण अतिरिक्त होंगे।
  • हम किसी पाठ्यक्रम मे 8 या अधिक विद्यार्थियों के समूह के लिए 10% की विशेष छूट देते हैं (केवल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के मामले में)।
  • एक बाद भुगतान की गई फीस, पाठ्यक्रम के रद्द होने के मामले को छोड़कर, वापस नहीं की जाएगी।
  • नाइलिट चण्डीगढ़ कोई कारण दर्शाए बिना किसी पाठ्यक्रम को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
Hindi